Skip to Content

■ रसोई के लिए वास्तु-

किचन घर मे अग्निदेव के स्वामित्व वाले आग्नेय कोण (SE) में होना सबसे अच्छा माना जाता है। किचन मे चूल्हा रखने का प्लेटफार्म पूर्व दिशा मे ही बनाने का प्रयास करना चाहिए ताकि भोजन बनाने वाला पूर्वमुखी होकर भोजन बना सके। इससे सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किचन के फर्श पर ग्रेनाइट कभी न लगायें। सिर्फ रसोई के प्लेटफार्म पर लाल या काले रंग का ग्रेनाइट लगा सकते है। किचन मे पानी पीने के मटके व नल इत्यादि बर्तन धोने की सिंक ईशान कोण,पूर्व, उत्तर दिशा मे रखना चाहिए। अपनी रसोई कभी भी नैऋत्य कोण (SW) ईशान कोण(NE) में न बनाएं। किचन के लिये सबसे अच्छा रंग सफेद, पीला होता है, इससे पवित्रता एवं सफाई बनी रहती है। किचन मे कभी भी लाल रंग नही करना चाहिए लाल रंग से परिवार मे विवाद होते है। रसोई घर मे एग्झास्ट फैन पूर्व एवं उत्तर दिशा में लगाना चाहिये। आधुनिक युग में रसोईघर में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जैसे माइक्रोवेब ओवन,मिक्सर ग्राइन्डर आदि को भी आग्नेय कोण में रखकर प्रयोग करें